NEWSPR DESK- भागलपुर डिप्रेशन की वजह से एक युवक ने कल 29 अगस्त को खुदकुशी की कोशिश की थी तब परिजनों ने गंभीर हालत में से अस्पताल में भर्ती कराया था। अलग-अलग अस्पतालों में युवक का इलाज चलता रहा कल देर रात मायागंज अस्पताल में युवक की मौत हो गई युवक की पहचान हवेली खड़कपुर निवासी अनिल मंडल के पुत्र आजाद मंडल के रूप में हुई है आजाद की मौत के बाद पिता ने बरारी थाने में फर्द बयान दर्ज कराया है जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
घटना का कारण डिप्रेशन बताया गया है मृतक के पिता ने बताया कि आजाद सरकारी नौकरी नहीं मिलने से डिप्रेशन में था वह लगातार प्रतियोगी परीक्षा दे रहा था सफलता नहीं मिल रही थी इसके बाद 29 अगस्त को आजाद अपने रूम का दरवाजा बंद कर दिया और पंखे के सहारे दुपट्टे से खुदकुशी का कोशिश किया इसी बीच आजाद का भाई ने उसे देख लिया आनन फानन में दरवाजा तोड़ कर आजाद को उतारा और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया जहां आजाद का मौत हो गया।