शशिकांत शर्मा
बोकारो। जिला के चंद्रपुरा डीवीसी पावर प्लांट के महिला मालती देवी उम्र लगभग 45 वर्ष सप्लाई मजूदर की मौत , सव को हॉस्पिटल के बाहर डीवीसी के जीप में रखा हुआ है, मौत की करण कोई बता नही रहे है।

घटना को लेकर मृतिका के दामाद बाबूचंद ने बताया कि महिला मेरे घर मे रहती थी उसका सिर्फ दो लड़की ही है। और आज सुबह प्लांट हम छोड़कर आये थे। उसके कुछ घंटे के बाद मेरे पास फोन आया कि आपकी सास गिर गई है उसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया जंहा डक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । वंही कर्मी के सहयोगी ने बताई की हमलोग हाजरी बना कर काम पर लग गए और हमसे थोड़ी दूर में काम कर रही थी ।उसके बाद थोड़ी देर में पता चला कि काम करते करते गिर गई हैं जब वंहा गए और पानी का छिड़काव किये लेकिन कोई असर नही हुआ उसके बाद डीवीसी अस्पताल लाया गया।
फिलहाल पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी और डॉक्टर द्वारा भी सव को मर्चरी में नही रखवाया गया था कोरोना को लेकर फिलहाल सव डीवीसी के जीप में ही रखा हुआ है