डेडलाइन खत्म, हम के भविष्य को लेकर मांझी की बैठक शुरू, महागठबंधन पर होगा फैसला

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः महागठबंधन को दी गई हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की डेडलाइन खत्म हो गई है। पार्टी अध्यक्ष पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के नेतृत्व में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में आनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के भविष्य को लेकर निर्णय लिया जाना है।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए पूर्व सीएम मांझी ने महागठबंधन से अलग हो अपनी पार्टी का विलय जदयू में करने की बात कही थी। लेकिन उससे पहले उन्होंने महागठबंधन को सीटों के बंटवारे को लेकर 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद निर्णय लेने के लिए उन्होंने खुद को स्वतंत्र बताया था।

बैठक में होगा फैसला

हम पार्टी के राजनीतिक भविष्य को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक मांझी के पटना आवास पर चल रही है। जिसमें उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के दूसरे बड़े नेता मौजूद हैं। बैठक में मांझी की सोनिया से हुई चर्चा के साथ पार्टी के जदयू के साथ जाने को लेकर अंतिम निर्णय होगा।

Share This Article