तीन महीने से ट्रेन में पैसेंजरों का फर्जी टिकट बनाकर लगा रहा था चूना, पूर्णिया में पुलिस ने फर्जी टी टी ई को पकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया बनमनखी रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी टीटीई को पैसेंजर ट्रेन 05223 (पूर्णिया कोर्ट से चलकर सहरसा की ओर जाती है) से आरपीएफ के जवानों ने फर्जी रसीद पैसेंजर को देते हुए धर दबोचा। बनमनखी आरपीएफ थानाध्यक्ष बी पी मंडल ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली की फर्जी टीटीई लगभग 2 महीने से ट्रेनों में सफर कर रहे पैसेंजर को फर्जी तरीके से रसीद देकर उनसे अवैध उगाही की जाती है।

इसी क्रम में आज पैसेंजर ट्रेन 05223 अप जो पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पूर्णिया सहरसा की ओर जाती है। उसी ट्रेन में फर्जी टीटी को रंगे हाथों आरपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से एक विवो का मोबाइल तीन एटीएम एक आधार कार्ड और रु110 बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक का नाम तालिब अनवर ,पिता रफी अहमद साकिन डकैता ,मीरगंज धमदाहा का रहने वाला है। आरपीएफ थाना अध्यक्ष बी पी मंडल ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरा कर जीआरपीएफ को सुपुर्द किया जा रहा है।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article