नवादाः एक तरफ राजद कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभा चुनाव को टालने की मांग कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस बात का भी अंदेशा है सरकार के दबाव में चुनाव आयोग तय समय पर चुनाव करा सकती है। ऐसे में राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने सभी जिलों के कार्यकर्ताओं से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा। तेजस्वी के विडियो कांफ्रेसिंग के बाद नवादा राजद में नया उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी की युवा जिलाध्यक्ष प्रेमा चौधरी ने बताया कि बिहार में जो हालात हैं, उसमें जनता बदलाव चाह रही है और उनके सामने तेजस्वी सबसे बेहतर विकल्प हैं। प्रेमा चौधरी ने कहा कि इस बार चुनाव अगर समय पर होता है तो भी नीतीश सरकार की हार तय है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने विडियो कॉफ्रेसिंग में सभी जिला प्रमुख से बात की। जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को गांव की ओर जाने के लिए कहा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों को नीतीश के 15 साल के कुशासन के बारे में बताएं।
प्रचार से लिए दिए गए स्लोगन
राजद की तरफ के चुनाव के लिए कुछ स्लोगन भी जारी किए गए हैं। जिनका प्रचार गांव और शहर में करने के लिए कहा गया है। नवादा युवा जिलाध्यक्ष प्रेमा चौधरी ने कहा कि हमारे युवा कार्यकर्ता अभी से ही स्लोगन के साथ प्रचार में जुट गए हैं।
इन स्लोगन के साथ नीतीश को मात देगा राजद
नया नेतृत्व, नया बिहार
युवा बिहार, युवा सरकार
1- बेरोजगारी हटाओ, रोजगार बढ़ाओ।
गद्दी छोड़ो नीतीश सरकार।।
2- त्राहिमाम कर रहा बेरोजगार।
नहीं चाहिए नीतीश सरकार।।
3- बेरोजगारों में मचा हाहाकार।
अब हटाओ नीतीश सरकार।।
4- बेरोजगारी हटाओ, रोजगार बढ़ाओ।
अब निकम्मी सरकार भगाओ।।
5- त्रासदी झेल रहा बेरोजगार।
नहीं चाहिए नीतीश सरकार।।
6- नीतीश का भंडा फूट चुका है।
बेरोजगार युवा जाग चुका है।।
7- नहीं दिया सुरक्षा, नहीं दिया रोजी-रोजगार।
करना होगा विचार, हटाना होगा नीतीश सरकार।।
8- शिक्षित बेरोजगार त्रस्त है।
नीतीश कुर्सी में मस्त है।।
9- रोजी-रोटी मांग रहा, हर घर का बेरोजगार।
मूक बनी सब देख रही, निकम्मी सरकार।।
10- देखो निकल पड़ा बेरोजगार, सुन लो कान खोल सरकार।
हम तो लेके रहेंगे, लेकर रहेंगे अपना अधिकार।।
11- हम बेरोजगार है, हमे जात-धर्म नही
रोजी-रोजगार और हक-अधिकार चाहिए।।
12- 15 साल में मेरे परिवार को एक नौकरी नही दे पाई ये सरकार।
नहीं चाहिए ऐसी झूठी-जुमला डबल इंजन नीतीश सरकार।।
13- न विकास किया, न काम दिया, ना रोजगार।
15 साल किया, अब और नहीं इन्तजार।।
14- युवा अब नहीं सहेंगे बेरोजगारी की मार।
युवा तेजस्वी संग मिलकर बनायेंगे नया बिहार।।