बिहार की सियासत में फिर से गर्माहट देखि जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग कल सदन में खूब गूंजा जिसके बाद आज सुशांत राजपूत के पिताजी की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई। जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की है.
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम की इस अनुशंसा की तरिफ की है. साथ ही निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने सबसे पहले सीबीआई जांच की मांग उठाई थी. सीएम के इस फैसले की तारीफ़ करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोर्ट की देखरेख में सीबीआई जांच होगी तो और बेहतर होगा.