दस दिन बाद भी गायब एनसीसी कैडेट का सुराग, गुस्साए ग्रामीणों ने किया समाहरणालय का घेराव

Sanjeev Shrivastava

ऋषिकेश

नालंदाः  पिछले 10 जुलाई को घर से गायव एनसीसी कैडेट का अब तक पता नहीं चलने से गुस्साए परिजन एवं आसपास के ग्रामीणों ने समाहरणालय का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने अपने आक्रोश को जताते हुए पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर एसपी के विरोध में मुर्दाबाद के नारेबाजी भी की।

 परिजनों ने बताया कि एनसीसी कैडेट का जवान अमन ज्ञान पासवान पिछले 10 जुलाई को किसी के द्वारा मोबाइल फोन करके घर से बुलाया उसके बाद आज 7 दिन बीत गए अभी तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि पास के ही मोहल्ले के दो युवकों के द्वारा फोन करके बबुरबन्ना इलाके बुलाया गया था और वहां पर मारपीट भी हुई थी। जिसके बाद एनसीसी कैडेट का जवान अभी तक गायब है। पुलिस के पास आवेदन देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे गुस्साए परिजनों ने आज समहारन्यालय का घेराव करते हुए एनसीसी कैडेट की सकुशल वापसी की मांग की। परिजन एनसीसी जवान की वर्दी को लेकर जगह जगह सकुशल वापसी के लिए गुहार लगा रहे है लेकिन अभी इनकी फरियाद को कोई सुनने वाला नही है सिर्फ आश्वासन के अलावे कुछ नही मिल रहा है।

Share This Article