बाढ़ः बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र स्थित बमपुर गाँव में दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मार देने का मामला सामने आया है। यहां दहेजलोभियों ने महिला की हत्याकर शव को जंगल में फेंक दिया। मृतका की पहचान गानों देवी के रूप में की गई है।
मामले में परिजनों ने बताया कि मोकामा गोसाई गांव की रहने वाली 22 वर्षीय गानों देवी कि शादी 3 वर्ष पूर्व पंडारक थाना क्षेत्र के बम पुर गांव में हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करने लगे। जब विवाहिता के मायके से दहेज में मांगे जा रही चीजों को पूरा नहीं किया गया तो ससुरालवालों ने विवाहिता से छुटकारा पाने की योजना बनाई।
पहले जलाकर मारा, फिर लाश जंगल में फेंका
दहेजलोभियों ने पहले गानों देवी को जलाकर मारा और फिर उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया। इस बीच महिला के परिवार को झूठी जानकारी दी जाती रही कि वह बाहर गई है। बाद में जब उसकी तलाश शुरू की गई तो शव बरामद किया गया। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
खटिया पर ले गए शव
बाद में महिला के परिजनों ने शव को खटिया पर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान उन्होंने विवाहिता के ससुरालवालों पर कार्रवाई करने की मांग की।