धारा 144 लागू होने के बाद भी निजी जमीन पर मंदिर निर्माण जारी

PR Desk
By PR Desk

गौरव कुमार

मधुबनीः खजौली थाना क्षेत्र के पाली मोहन गांव में मध्य विद्यालय  से सटे निजी  जमीन पर  मंदिर निर्माण किया जा रहा है. बताते चले कि गांव की ग्रामीण मंजू देवी ने अधिकारियों से निजी जमीन पर मंदिर बनाए जाने की शिकायत की जिसके बाद  सदर एसडीओ ने धारा 144 लगाकर कर कार्य रोकने का निर्देश जारी किया था .लेकिन प्रखंड प्रमुख और पंचायत के मुखिया की मौजूदगी में कानून प्रशासन को ठेंगा दिखते हुए दबंगई कर मिलीभगत कर मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे गांव में अशांति फैलाने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

दी जा रही है धमकी

वहीं जबरन मंदिर निर्माण में शामिल सैकड़ों असामाजिक तत्वों के द्वारा आवेदक मंजू देवी व उसके परिजनों को धमकी दिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो विद्यालय के एचएम की भी मिली भगत है जिस कारण विद्यालय की भी कुछ भूमि मंदिर निर्माण में युपयोग किया जा रहा है जिसको लेकर गांव में दूसरे पक्ष के संभ्रांत लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं सीओ ने बताया कि मंदिर पूर्णतः विद्यालय के जमीन पर बनाया जा रहा है जिस पर विवाद के कारण धारा 144 लगाकर यथास्थिति बनाए रखने हेतु प्रशासन तत्पर है।    

Share This Article