सुमित कुमार
पटना। नौबतपुर थाना के पीछे नहर में एक 12 साल की बच्ची की लाश मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों का हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया। मौके पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।

पुलिस ने शव को नहर से बरामद कर पहचान के लिए थाना लाया। बाद में मृतका की पहचान नौबतपुर के निसरपुरा गांव के रहने वाली राखी कुमारी 12 वर्ष के रूप में हुई है। मृतका के मां ने बताया की राखी तीन दिनों से लापता थी और आज सुबह उसकी नहर से शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेजा और इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मौत के कारण को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं
तीन दिन से लापता बच्ची की मौत कैसे हुई और उसकी लाश नहर किनारे कैसे पहुंची, इसको लेकर पुलिस अभी कुछ कहने से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसके रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।