नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव के पुलिया के पास मिला शव

Sanjeev Shrivastava

विकास सिंह

आराः भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव के पुलिया के पास बुधवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ। बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

मृतक के पॉकेट से मिले चार जंतर, तफ्तीश में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस को घटनास्थल से तलाशी के दौरान मृतक के पॉकेट से चार जंतर भी मिले है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.केएन सिन्हा ने बताया कि बुजुर्ग की मौत गोली लगने से हुई है।

Share This Article