रजत कुमार
पटना। राज्य सरकार द्वारा 33 हजार नए शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा के साथ ही अब फिर से अतिथि शिक्षकों के नियमतिकरण का मामला गरमा गया है। बुधवार को अतिथि शिक्षकों का एक दल सीएम आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि उससे पहले ही उन्हें पुलिस ने रोक दिया।

प्रदर्शन के लिए पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से हमें नियमित करने का भरोसा दिया गया है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जबकि दूसरे राज्यों ने सभी अतिथि शिक्षकों को नियमित कर दिया है। शिक्षकों का कहना था कि अब राज्य सरकार ने 33 हजार नए शिक्षक भर्ती की घोषणा की है। ऐसे में हमारी मांग है कि पहले अतिथि शिक्षकों से सभी खाली सीटों को भरा जाए। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए परीक्षा आयोजित की जाए।

पुलिस को करना पड़ा बलप्रयोग
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन के लिए पहुंचे अतिथि शिक्षक सीएम आवास की तरफ जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने यूको पार्क गेट नंबर 1 के पास बलपूर्वक रोक दिया। इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच कहासुनी भी हुई। शिक्षकों ने कहा कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तबतक विरोध जारी रहेगा।
