नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश नहीं हुए शामिल, उमेश कुशवाहा ने बताया कारण

Patna Desk

नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए इस बातपर कई तरह की सवाल उठने लगे आपको बता दें कि इस मामले पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान सामने आया उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का कुछ निर्धारित कार्यक्रम है पार्टी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन जी का आज पार्थिव शरीर कार्यालय में आना है जिसको लेकर पार्टी के सभी नेता व्यस्त रहेंगे।

नीतीश कुमार का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है।-

उमेश कुशवाहा ने कहा कि बैठक में हमें विश्वास है कि देश के प्रधानमंत्री बिहार के लिए अच्छा करेंगे सही निर्णय लेंगे। हमारे मुख्य सचिव नीति आयोग की बैठक में भाग लेने गए हैं। ललन सिंह भारत सरकार के मंत्री हैं और नीति आयोग के सदस्य भी हैं तो वह बिहार के मुद्दे को लेकर बात करेंगे । ललन सिंह इस बैठक में शामिल होंगे। ललन सिंह बिहार की जो भी समस्या है बिहार के मुद्दे को इस बैठक में बात करेंगे। हमें पूरा विश्वास है की नीति आयोग की बैठक में बिहार की जो मांग है वह मिलेगा।

 

Share This Article