मंटू भगत


अररिया। नेताजी सुभाष स्टेडियम में 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलापदाधिकारी प्रशांत कुमार ने झंडोतोलन किया। डीएम और एसपी ने परेड की सलामी ली इस समारोह में SSB , BMP बिहार पुलिस के जवानों ने परेड भाग लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश जिस हालात से गुजर रहा है, उससे बचने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कोरोना के कारण इस वर्ष 15 अगस्त में प्रभात फेरी, झांकी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था और आम लोगों को भी कार्यक्रम में आने से मनाही की गयी थी।

