Newspr,desk – बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है ऐसे में तमाम राजनीतिज्ञ अपने चुनावी प्रचार प्रसार में लग चुके हैं,
आपको बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कल सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
इसकी जानकारी पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन के द्वारा दी गयी है, नेता प्रतिपक्ष कल 17 अक्टूबर, 2020 को पूर्वाह्न 10ः35 बजे अमरपुर विधान सभा (जिला बांका) के हाईस्कूल मैदान भरको, पूर्वाह्न 11ः20 बजे धोरैया विधान सभा (जिला बांका)के हाईस्कूल मैदान धवनी, दोपहर 12ः10 बजे बांका विधान सभा (जिला-बांका)
के कोरोन्दा मैदान, अपराह्न 01ः00 बजे कटोरिया विधान सभा (जिला बांका) के हाई स्कूल मैदान कटोरिया, अपराह्न 01ः50 बजे बेलहर विधान सभा (जिला बांका) के झामा मैदान बेलहर, अपराह्न 02ः40 बजे झाझा विधान सभा (जिला जमुई) के महात्मा गांधी हाई स्कूल मैदान झाझा, अपराह्न 03ः35 बजे तारापुर
विधान सभा (मुुगेर) के गाजीपुर ईदगाह मैदान, तारापुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कि धुंआधार चुनावी सभा…
