PATNA: बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य सरकार के आदेश पर पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है . जिसे लेकर के सरकार ने कई गाइडलाइंस जारी किए हैं. जिसमें लॉकडाउन के दरमियान किन सब चीजों पर रोक लगाई गई है और किन सब चीजों पर छूट दी गई है इन सभी से रिलेटेड जरूरी इंफॉर्मेशन दी गई है .
आपको बता दें पटना डीएम ने कोरोना को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. पटना के डीएम कुमार रवि ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्त फैसला लिया है दरअसल पटना डीएम ने 114 इलाकों में ऑटो रिक्शा के परिचालन पर रोक लगा दिया है.
दरअसल पटना जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पटना सिटी अनुमंडल में 23, पटना सदर में 38, दानापुर में 38, मसौढ़ी में 7 और पालीगंज में 8 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन जगहों पर ऑटो का परिचालन बाधित किया गया है.