NEWSPR डेस्क। पटना के मुसल्लहपुर हाट साईं बाबा का 12वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर साईं बाबा को चांदी का मुकुट भी पहनाया गया। बता दें कि “साईं बाबा” के भक्त महाराष्ट्र के नासिक शहर के अलावा पूरे देश के छोटे -बड़े शहरो में फैले हैं। साईं बाबा “की पूजा में गरीबों और लाचारों की मदद के साथ -साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया है।