DUMKA: लॉकडाउन में एक युवक पबजी खेल रहा था. इस दौरान उसका दोस्त भी उसी जगह पर मौजूद था कहा कि यह क्या खेल रहे है. गेम ही खेलना है तो रियल गेम खेलो और उसके बाद गोली मार दी. यह घटना दुमका के बाबुपुर स्थित ऋषि खुशबू होटल की है.
होटल पर ही खेल रहा था गेम
घायल युवक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण 4 दोस्तों लाइन होटल में मोबाइल पर पब्जी गेम खेल रहे थे. इसी दौरान गुलशन श्रीवास्तव उठा और कहा कि पबजी गेम क्या खेलते हो, रियल गेम खेलो। इतना कहते ही गुलशन ने अपने पॉकेट से पिस्टल निकाली और गोली मार दी, लेकिन बाकी के इसके दोस्तों ने उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने होटल को सील कर दिया है. लॉकडाउन के कारण होटल बंद था. इस दौरान सभी दोस्त पहुंचे हुए थे.