पुलिस की वर्दी में आए, कुर्की वारंट दिखाकर घर में घुसे और तीन लाख की संपती लूट कर हो गए फरार

PR Desk
By PR Desk

सुशील

भागलपुर। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव से लूट की एक घटना सामने आई है। जहां बताया जा रहा है कि कुछ लुटेरों ने एक घर से तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। जब पुलिस घटना की जांच करने पहुंची, तो लुटेरों के लूट के तरीके को जानकर खुद हैरान रह गई।

दरअसल, भागलपुर में पिछले तीन दिनों से लगतार लूट और छिनतई की घटना बढ़ते जा रही है लेकिन अपरधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है अपराधी लॉकडाउन का फायदा उठाकर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव का जहाँ अपराधियों ने व्यवसाय निरंजन साह के घर पर आ धमके और व्यवसाय की पत्नी को पुलिस बताते हुए कहा कि कुर्की वारंट है और घर मे अपरधी प्रवेश कर गया उसके बाद व्यवसाय की पत्नी को हत्यार के बल पर घर 3 लाख 20 हजार समेत लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। वहीं व्यसाय की पत्नी ने बताई की अपरधी तीन के संख्या में आये थे और एक अपरधी पुलिस की वर्दी के भेष में आकर वारंट की बात कहते हुए घर मे प्रवेश कर गया और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए घटना के सूचना मिलते ही हबीबपुर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है

वहीं आपको बता दें कि जिले में तीन दिनों से लूट की घटना बढ़ गई है पहली घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के मेडिकल स्टोर, दूसरी आदमपुर थाना क्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड में दुकानदार से, तीसरी घटना भीखनपुर में महिला से पर्स लूट और देर शाम में व्यवसाय के घर से 3 लाख 20 समेत लाखो की जेवर लूट ऐसे
ऐसे में अपरधी का लगतार पुलिस को चुनौती दे रही है लेकिन पुलिस अपरधी तक पहुंच पा रही है अब भागलपुर पुलिस के कार्य शैली पर सवाल खड़े होने लगे है

Share This Article