पटना डेस्कः पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर स्थित लंगड़ा माध्यमिक सरकारी विद्यालय का गिरा छज्जा गिर गया। गनीमत यह रही कि लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद था, अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
घटना शनिवार दोपहर की है। जब कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर स्थित लंगड़ा माध्यमिक सरकारी विद्यालय का छज्जा भरभराकर गिर गया। बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूल की दीवारें कमजोर हो गई थी।
25 साल पुरानी इमारत
गिरे स्कूल भवन को 25 साल पुराना बताया गया है। लेकिन, सही समय पर दीवारों की मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे वह अंदर से कमजोर हो गया था। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद था।