पूर्वी लोहानीपुर स्थित एक स्कूल का गिरा छज्जा, शुक्र है स्कूल बंद है, वर्ना हो सकता था बड़ा हादसा

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर स्थित लंगड़ा माध्यमिक सरकारी विद्यालय का गिरा छज्जा गिर गया। गनीमत यह रही कि लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद था, अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

https://youtu.be/hV2VHJnVcAE

घटना शनिवार दोपहर की है। जब कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर स्थित लंगड़ा माध्यमिक सरकारी विद्यालय का छज्जा भरभराकर गिर गया। बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूल की दीवारें कमजोर हो गई थी।

25 साल पुरानी इमारत

गिरे स्कूल  भवन को 25 साल पुराना बताया गया है। लेकिन, सही समय पर दीवारों की मरम्मत नहीं कराई गई। जिससे वह अंदर से कमजोर हो गया था। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद था।

TAGGED:
Share This Article