मंटू भगत
अररियाः प्रखंड कार्यालय में पृथ्वी दिवस के अवसर पर डीएम प्रशांत कुमार ने अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया। इस मौके पर अररिया डीडीसी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण किया।
डीएम ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे जिले में आज लगभग सात लाख 52 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय सरकारी कार्यालय और केंद्र सरकार के सभी कार्यालय एसएसबी के जवान और वन विभाग के द्वारा पूरे जिले में पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इसे वृहद रूप से कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है। लेकिन सभी जगह पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सभी लोग कम से कम एक पौधा लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं।