प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड : दिनानाथ यादव समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

PR Desk
By PR Desk

कुमार विक्रांत

पटना। पटना प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में परिजनों ने दिनानाथ यादव समेत चार लोगों पर परिजनों ने मामला दर्ज है। बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलर टुनटुन गोप और उनके सहयोगी राजेश यादव को पहले से ही धमकी दी जा रही थी। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रोपर्टी डीलर पर बाईपास पर करोड़ो की जमीन छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।

बेउर इलाके में दो दिन पहले प्रोपर्टी डीलर राजेश यादव की हुई हत्या की परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टुनटुन यादव के पास बाईपास के पास एक प्लॉट थी, जिसकी कीमत 25 करो़ड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। आरोपी टुनटुन यादव पर इस जमीन को छोड़ने का दबाव बना रहे थे। जिसको लेकर लगातार धमकी दे रहे थे।

चार लोगों पर एफआईआर

राजेश यादव की मौत के मामले में प्रोपर्टी डीलर टुनटुन गोप के बयान पर दीना यादव, उसके साढ़ु आकाश यादव, दीना के पार्टनर संजय यादव और बेउर के रहनेवाले कौशल को नामजद आरोपी भी बनाया गया है। इसके अलावा चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है।

लंबे समय से चल रही है लड़ाई

इस जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी बनाए गए दिनानाथ यादव ने 2018 में डिप्टी मेयर के पति दीना गोप की हत्या कर दी थी। जिसमें वह कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया है।

Share This Article