News PR Live
आवाज जनता की

प्लास्टिक रीसाइकलिंग बैंक में बाल श्रम उन्मूलन की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, छोटे बच्चे कर रहे बाल मजदूरी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में एक तरफ जहां सरकार बाल श्रम उन्मूलन को प्राथमिकता देते हुए बच्चों को समुचित व्यवस्था देने की बात कर रही है। उसके सर्वांगीण विकास की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। भागलपुर नगर निगम के सौजन्य से चलने वाले प्लास्टिक रीसाइकलिंग बैंक में महज 12 साल के बच्चे को काम करते देखा गया।

बता दें कि नगर निगम के सौजन्य से प्लासिटक रिसाईकिलिंग बैंक का उद्घाटन 24 दिसंबर 2021 को हुआ था। वहीं इसका संचालन तो जरूर शुरू हो गया, लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार यहां पर बाल श्रम उल्लंघन लगातार किया जा रहा है। छोटे बच्चों से बोतल चुनवा कर यहां पर मंगाया जाता है और फिर उसे री साइकिल मशीन में डाला जाता है।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं प्लास्टिक रीसाइकिल बैंक का संचालन कर रहे लोगों का साफ कहना है कि वह बड़े लोगों के साथ सिर्फ आया था, लेकिन तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि छोटा बच्चा किस तरह से बोतल चुन रहा है और उसे रीसाइकिल बैंक के पास रख रहा है। वहीं संचालक से पूछे जाने पर वह साफ तौर पर इससे इंकार कर रहे हैं। बाल श्रम कानून का पालन कराने वाले लोग कहीं ना कहीं शहर में हो रहे बाल श्रम उल्लंघन मामले को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.