PATNA : बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजा है. इस लीगल नोटिस में तेजस्वी से 10 घंटे में जवाब मांगा गया है.और कहा गया कि तेजस्वी यादव माफी नही मांगी तो मानहानि का मुकदमा दर्ज कराउंगा.
दरअसल, तेजस्वी यादव के एक ट्वीट को लेकर बवाल छिड़ गया है. तेजस्वी ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिस पर अशोक चौधरी ने आपत्ति जताई है. साथ ही कहा कि वीडियो को एडिट कर मानहानि किया गया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ये ढोल बजवा पार्टी, ये मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर पर उंगली उठाते हैं. लेकिन अपने गिरिबान में झांक कर नहीं देखते है.