PATNA: बिहार में स्वास्थ्य की चमकती हुई व्यवस्था को लेकर तमाम डॉक्टर ,कर्मचारियों या फिर आम जनता . कोरोना हर किसी को अपनी चपेट में ले लिया है. इसी दरमियान आज आरबीएसके की ओर से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास का घेराव किया गया है.
इनकी मांग है कि जब तक स्वास्थ्य मंत्री इनसे नहीं मिलेंगे तब तक यह लोग वापस नहीं जाएंगे और सुबह से लेकर तक लगातार जब तक मांगों को पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना देंगे स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर ।
पिछले 50 दिनों से यह लोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं बावजूद इसके सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है और ना ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कोई आश्वासन. जिसके बाद आज ये सभी कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास का घेराव किया है और उनसे मिलने की मांग को पूरी करने के लिए यहां पर धरना दे रहे हैं।