सन्नी कुमार
पटनाः एक के बाद एक कर लगातार फिल्मी कलाकारों द्वारा सुसाइड किए जाने को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ बिहार कांग्रेस ने हमलावर रुख अपना लिया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण कई कलाकारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, जिसके कारण वह आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
कांग्रेस का आरोप था कि पीछे कुछ दिनों से जो कलाकार आत्महत्या कर रहे हैं मोदी सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। बतां दें कि पिछले कुछ दिनों में कई कलाकारों ने आत्महत्या कर ली है।
बाढ़ प्रभावित मोहल्लों में करेंगे भाजपा सांसद और विधायक का पुतला दहन
कांग्रेस का सरकार पर जोरदार हमला पोस्टर लगाकर किया ऐलान पटना शहर के जिन जिन मोहल्ले में जलजमाव होगा वहां वहां भाजपा सांसदों और विधायकों का पुतला दहन किया जाएगा। कांग्रेस का आरोप है कि जलजमाव से निपटने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों का रवैया लापरवाही वाला रहा है।