NEWSPR DESK- रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है आपको बता दें कि सगे फूफा पर युवती ने अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है इतना ही नहीं रेप का वीडियो एवं फोटो बनाने का भी आरोप लगा है.
आपको बता दें कि पीड़िता की शिकायत पर टाटा निवासी फूफा पर आईटी एक्ट के साथ अपहरण एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है दर्ज प्राथमिकी अनुसार पीड़िता बालीडीह थाने की रहने वाली हैं.
खबर के अनुसार 17 जून को जैनामोड़ से घर लौटने के दौरान आरोपी फूफा ने घर छोड़ देने के बहाने कार में बैठा लिया कार में पीड़िता को केमिकल सुंघा कर बेहोश कर दिया जब वह टाटा पहुंची तो उसे होश आया शोर मचाने की कोशिश की तो फूफा ने मारपीट की इसके बाद उसे टाटा के एक कमरे में बंद कर चला गया कुछ घंटों बाद लौटा तो पीड़िता की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया और दुष्कर्म किया.
वही आपको बता दें कि आरोपी फूफा ने अश्लील वीडियो फोटोस अपने मोबाइल में बना लिया और युवती को धमकी देने लगा और कहा कि किसी को बताओगी तो सोशल मीडिया पर डाल देंगे परिवार वाले खोज रहे थे तभी किसी तरह परिवार वाले को पता चला कि उनकी बेटी जमशेदपुर में है तो स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ अपनी बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया.