बड़ी खबर बगहा के रामनगर से है जहां मेघवल मठिया पंचायत और दोनों को जोड़ने वाली पुल लगातार बारिस की वजह से श्रतिग्रस्त हो चुकी है और नदियाँ उफान पर आ गई है। नौरंगिया दोन, गवनाहा और मेघवल मठिया से आने जाने वाले लोगों की आवागमन ठप हो गई है जिससे स्थानीय लोगों को बाजार और जिला मुख्यालय जाने मे काफी कठिनाई हो रही है। कभी भी पुल नदी में विलिन हो सकती है और किसी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से इसकी मरम्मती की मांग कर रहे हैं।