बगहा में बाढ़ का खतरा, गंडक नदी पर बने गौतमबुद्ध सेतु का हो रहा कटाव, गाइड बांध का कुछ हिस्सा नदी में बहा

Patna Desk

बगहा में गंडक नदी की धारा और बहाव में अचानक परिवर्तन आया है| धनहा-रतवल मार्ग पर गंडक नदी में बने गौतमबुद्ध सेतु पर कटाव का खतरा बढ़ गया है| क्षेत्र के धनहा रतवल सेतु के एक नंबर पिलर के सामने दायां गाइड बांध के सामने कटाव तेज हो गया है| मंगलवार की सुबह 215 मीटर लंबा गाइड बांध के 150 मीटर का हिस्सा नदी की धारा में बह गया| इससे गाइड बांध के निचले हिस्से में बसा नौका टोला गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है| पांच घंटे में ही 150 मीटर नदी की धारा में विलीन हो गया| वहीं नदी की धारा से मात्र 100 मीटर की दूरी पर फसल लगे खेत ने भी समुंद्र का आकार ले लिया| विभाग कटाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है| अभी भी नदी की धारा गाँव की ओर बढ़ रही है और लोगों में खतरे का डर बना हुआ है|

ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग बाढ़ को आमंत्रण देता है जिसकी मिसाल धनहा रतवल पुल के एक नंबर पिलर के सामने का कटाव है| गंडक नदी पर बने गौतमबुद्ध पुल के एक नंबर पिलर के एप्रोच का कटाव होने से आवागमन ठप हो जाएगा| इससे गंडक पार करने के प्रखंडों से आवाम का जिला और अनुमंडल मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट जाएगा| वहीँ बिहार-यूपी के बीच भी सीधा संपर्क बाधित हो जाने से व्यवसायिक सिस्टम प्रभावित हो जाएगा| ऐसे में पुल के गाइड बांध और एक नंबर पीलर पर हो रहे गंडक के कटाव को रोकने में लापरवाही गंडक पार के आवाम समेत बिहार-यूपी के बीच व्यवसायिक सिस्टम को पुरी तरह फेल कर देगा| गौरतलब है कि जून महीने में भितहा के तत्कालीन सीओ शिवेन्द्र कुमार ने लगातार दो बार निरीक्षण करके गौतमबुद्ध पुल के गाइड बांध समेत एक नंबर पीलर और उसके अप्रोच पथ पर कटाव की गंभीर संभावना व्यक्त समय सुरक्षात्मक कार्य कर लेने के लिए पथ निर्माण विभाग समेत जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन को पत्र भेजा| हालांकि फिलहाल उस समय सीओ के त्राहिमाम संदेश पर गौर नहीं हुआ| नतीजतन आज गाइड बांध और एक नंबर पीलर समेत उसके अप- डाउन स्ट्रीम में तीन दिनों जारी कटाव ने सबका होश फाख्ता कर दिया है

Share This Article