BJP के चाणक्य अमीत शाह के यलगार के बाद मिशन 2024 को भेदने की तैयारी में महागठबंधन की ओर से भी हुंकार भरी जा रही है इसी कड़ी में बिहार के 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बगहा में महागठबंधन की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया । इस दौरान गृहमंत्री अमीत शाह को जेडीयू सांसद ने तोप कहा तो वहीं नीतीश कुमार के विकास औऱ सुशासन की राज में नए व बदलते बिहार की सराहना की।
दरअसल महागठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा की जुबान फिसल गई औऱ जेडीयू सांसद ने गृहमंत्री को तोप कह दिया।
वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद ने कहा कि बग़ैर सतही जानकारी के मंच से बोलने में अमीत शाह व पीएम मोदी माहिर हैं । उन्होंने कहा कि लौरिया में अमीत शाह ने कहा था की लौरिया रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जबकि धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं है। तो वहीं पीएम मोदी ने पूर्णिया में मंच से हवाई अड्डा चालू होने की बात कही थी । 25 फ़रवरी को वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया में हुए अमीत शाह की रैली पर महागठबंधन की ओर से जमकर निशाना साधा गया ।
बता दें कि मिशन 2024 को लेकर सभी समाजवादी दलों को एक मंच पर लाने में जुटे नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन में मजबूती का भी दावा इस कार्यकर्ता सम्मेलन में किया गया। आंतरिक फूट के सवाल पर सांसद ने कहा की महागठबंधन में ऑल इज वेल है । इस दौरान RJD एमएलसी सौरभ कुमार ने कहा कि यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है जहां सब कोई अपना अपना विचार रखने के लिए स्वतंत्र है तो वही RJD MLA भाई वीरेंद्र के बीजेपी नेताओं के बेटियों की शादी पर दिए गए बयान के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कर सवाल से बचते नज़र आये ।
जबकि इस कार्यकर्ता सम्मेलन को वाल्मीकिनगर के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश मिश्रा ने निराधार बताते हुए इसे सांसद का निजी बैठक करार दिया है और स्पष्ट शब्दों में उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से प्रादेशिक स्तर पर ऐसी किसी समन्वय समिति का गठन नहीं किया गया है ना ही कोई दिशा निर्देश मिला है । गौरतलब है कि बिहार के 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर सांसद भी महागठबंधन के हैं और उपविजेता भी महागठबंधन से हैं ऐसी स्थिति में आला कमान का निर्णय ही सर्वपरि होगा ।
Comments are closed.