मनमोहन
बेगूसराय। बीती रात पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बखरी थाना क्षेत्र के नदेल घाट स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी की जहां आपत्तिजनक हालत में दो लड़की समेत एक लड़का को हिरासत में लिया है। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों रेड लाइट एरिया से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया गया था और मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद बीती रात पुलिस ने छापेमारी की है। जिसमें बांस के झोपड़ीनुमा घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। डीएसपी ने बताया कि जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो यहां दो लड़कियों और एक लड़के को आपत्तीजनक हालत में पाया गया।
पुलिस के अनुसार अभी छापेमारी जारी रहेगी। पुलिस को उम्मीद है की धंधे में लिप्त और लोग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।