बिना मास्क घूमनेवालों पर प्रशासन हुआ सख्त, विधायक लोगों को कर रहे हैं जागरुक

PR Desk
By PR Desk

ऋषिकेश

नालंदाः लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हर जिस तरह बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। यही कारण है कि प्रशासन को थोड़ा सख्ती दिखाते हुए लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान जो भी बिना मास्क के घरों से निकल रहे हैं। उनसे 50 रुपया का जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इसके एवज में 2 मास्क भी दिए जा रहे हैं।

इतना ही नहीं शहर में लगातार विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए यातायात थानाध्यक्ष जय गोविंद यादव के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं वाहन चेकिंग अभियान को लेकर पूर्व थानाध्यक्ष व वर्तमान जदयू राजगीर विधायक रवि ज्योति ने कहा है मैं भी पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में आया हूं।इसीलिए मुझे पुलिसिंग के बारे में अच्छी तरह से पता है। अगर मानवता के दृष्टिकोन से देखा जाए तो पुलिस अगर बाहर चेक करती है अगर कहीं नाकेबंदी लगाती है। तो यह विधि व्यवस्था के लिहाज से ठीक है।

जहां तक पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग करना अच्छी बात है लेकिन अगर वाहन चेकिंग के दौरान लोगों को लाइसेंस, हेलमेट इंसोरेन्स व अन्य चीजों के लिए प्रेरित किया जाए तो शायद पुलिस को भी सहूलियत होगी और मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों को भी सहूलियत मिलेगी। विधायक रवि ज्योति ने कहा कि पुलिस अगर थोड़ा प्रैक्टिकल हो कर सख्ती दिखाएं तो शायद वाहन चलाने वालों को लाइसेंस में साथ रोजाना चेक करने की समस्या दूर हो सकती है लेकिन इंसमे जनता का भी सहयोग जरूरी है।

Share This Article