पटना डेस्क
बिहटाः चीन के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के बेटे सुनील कुमार का शव उनके गृहग्राम बिहटा के तारानगर पहुंचा। आर्मी की सेना ने शव को पूरे संम्मान के साथ उतारा और परिजनों से मिलाने के लिए घर के अंदर ले गए। वहीं इलाके के लोग शाहिद सुनील कुमार के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग जूटे। इस दौरान चीन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और इसका बदला लेने के लिए नारे भी लगाए। वही शव को घर के बाहर निकालने के साथ ही लोगो ने तिरंगा यात्रा के लिए रैली निकाली जाएगी।