पटना डेस्कः बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बिहार के दौरे पर है। टीम ने पटना पहुंचने के साथ ही कई जगहों का भ्रमण किया और जिस तरीके से कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है उस स्थिति में बिहार के कई कोनों में स्थिति बेकाबू हो चुकी है। जिसको लेकर केंद्रीय टीम संतुष्ट नहीं है
बिहार में कोरोना का प्रकोप बेकाबू हो चुका है। हर रोज हजार से ज्यादा की संख्या में मरीज मिल रहे हैं। राज्य में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। ऐसे में कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रविवार के एक केंद्रीय टीम बिहार पहुंची। रविवार को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना आई केंद्रीय टीम ने बिहार में कोरोना की धीमी जांच को लेकर सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि विपक्ष भी लंबे समय से सरकार पर कोरोना की धीमी जांच के आरोप लगाता रहा है। केंद्रीय टीम ने इन आरोपों को सही साबित कर दिया है।
दिया यह सुझाव
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने राज्य सरकार को जांच का दायरा बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर समय पर रिपोर्ट प्राप्त करने की व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया है।
राजीव नगर का किया दौरा
राजधानी पटना पहुंचने के बाद केंद्रीय टीम ने पटना के राजीव नगर इलाके का भ्रमण किया. पिछले दिनों राजीव नगर में एक साथ कई मरीजों के मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया था. इस मौके पर केंद्रीय टीम के साथ पटना के डीएम कुमार रवि भी मौजूद थे।