बिहार में घूमने के लिए पर्यटक हो जाएं तैयार, सरकार देगी ये तमाम सुविधाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क (टीशा स्वर्णकार)। अगर आप घर में बैठे-बैठे बोर हो गए हैं और कहीं घुमने का प्लान बना रहे तो बिहार में घूमने के लिए तैयार हो जाइए। आप घूमने के साथ-साथ परिवार और दोस्तों संग भरपूर मस्ती कर सकते हैं। अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर प्रकृति के सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे।

बिहार में कोरोना केस कम होने के कारण प्रदेश में सभी पर्यटक स्थल फिर से खोले जा रहे हैं। अब पर्यटक स्थलों पर फिर से लोगों की चहल-पहल हो गई है। इसी के मद्देनजर बिहार सरकार नए पैकेज टूर की तैयारी कर रही है। बिहार सरकार पटना से राजगीर जू सफारी, नालंदा और पावापुरी के लिए एक बड़ा पैकेज बना रही हैं। जिसमें 1000 से लेकर 10,000 तक का शुल्क लगेगा। यह पैकेज 10 मार्च तक जारी किया जा सकता है।

पैकेज टूर में खाना, रहना और किराया भी शामिल रहेगा। पटना, नालंदा, राजगीर,पावापुरी पैकेज में एक एसी बस के 750 रुपए लग रहे। वहीं ट्रैवेलर बस का 800 रूपए होगा। दूसरी ओर पटना, पावापुरी, काकोलत पैकेज प्रति व्यक्ति 600 रुपये है, तो वहीं 9975 रुपये सात व्यक्तियों का भुगतान करना होगा।

एक बार फिर से भगवान बुद्ध की घरती पर्यटकों का स्वागत करते दिखेगी। इसके साथ ही बिहार की भूमि में इतना बड़ा प्रजोक्ट अपने आप में गर्व की बात है। कोरोना काल में जो लोग बोर हो गए वह अब अपने मनोरंजन के लिए अलग अलग पर्यटक स्थल जा सकते हैं।

Share This Article