NEWSPR डेस्क। जातीय जनगणना की मांग उठते ही जातीय गोलबन्दी शुरू हो गया है। अलग अलग जातियों के लोग अपने लिए आरक्षण की मांग को तेज कर दिए है। जहां आज कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के द्वारा बैठक की गई और अपने आबादी के हिसाब से सत्ता में आरक्षण देने की मांग की। समन्वय समिति के अध्यक्ष जयशंकर बिहारी ने तमाम दलों से उचित आरक्षण की मांग की वही गांधी मैदान में बड़ी रैली भी करने का एलान किया।