बिहार में बाढ़ और कोरोना महामारी को रोकने में सरकार पूरी तरह से नाकाम – अभिषेक झा

PR Desk
By PR Desk

सन्नी कुमार

पटनाः कोरोना काल के दौरान पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट बैठक पर रालोसपा के मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने सरकार पर हमला बोला है। श्री झा ने कहा कि बिहार की जनता इन दिनों बाढ़ और कोरोना की मार झेल रही है और सरकार के सभी मंत्री कान में तेल डाल के सोए हुए हैं। अभिषेक झा ने आगे कहा कि है जहां बिहार में कोरोना के हालात बद से बदतर होते जा रहे है और अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है। अब स्वास्थ्य मंत्री को जनता का कड़ा विरोध जाता रहे हैं।

रालोसपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की हालत खराब होती जा रही है। कोरोना महामारी और उत्तर बिहार के सभी जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं। लाखों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं, जिनकी सहायता करने की जगह नीतीश के साथ उनके मंत्री भी घर में छिपे हुए हैं। लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है। रालोसपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की जांच नहीं हो रही है और उन्हें बिना जांच के ही वापस भेजा जा रहा है। मरीज आत्मह्त्या कर रहे हैं। लोगों में डर का माहौल है, जिसे दूर करने में मौजूदा सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है।

Share This Article