बिहार विधान परिषद के 9 सीटों पर 6 जुलाई को होगा चुनाव

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटना : बिहार विधान परिषद के 9 सीटों के लिए आगामी 6 जुलाई को चुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने इसकी पुष्टि पिछले दिनों ही कर दी है। बिहार विधान परिषद के खाली हुए जगहों में सभापति की सीट भी शामिल हैं, जिनपर मोहम्मद हारूण रसीद कार्यरत थे। उनका 6 साल का कार्यकाल खत्म हो गया है. फिलहाल खाली पड़े पद पर कार्यकारी सभापति के रूप में बीजेपी नेता अवधेश नारायण सिंह को दिया गया है। अवधेश नारायण सिंह ने आज कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान पूर्व कार्यवाहक सभापति हारून रशीद ने सभापति की कुर्सी पर बैठाया।

Share This Article