PATNA : सूबे में नीतीश सरकार भले ही सुशासनी सरकार का लाख दावा कर ले। लेकिन राज्य में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में अपराधी पुलिस को रोज-रोज चुनौति देने से तनीक भी पीछे नहीं हैं। कुछ ऐसा ही नाराज गोपालगंज जिले के मांझा थाना में देखने को मिला। यहां बेखौफ अपराधियों दिनदहाड़े CSP संचालक को गोली मारकर फारर हो गए।

दरअसल गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के मांझागढ़ के दानापुर NH28 के पास। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी (CSP) संचालक और उसके छोटे भाई लूट की वारदात के दौरान गोली मार दी और लगभग एक लाख रुपया लेकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वहीं लूट की वारदात के दौरान अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली सीएसपी संचालक के छोटे भाई राजू कुमार के कमर में लगी है। जिसके बाद घायल अवस्था में सीएसपी संचालक के छोटे भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की सूचना के बाद मौके पर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टी करते हुए अपराधियो को जल्द गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।
इधर घटना की जानकारी देते हुए CSP संचालाक जनमेजय कुमार ने बताया कि दानापुर गांव स्थित आरके इंटरनेट सीएसपी में गोपालगंज की तरफ से दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे। जिन्होंने सीएसपी संचालक के छोटे भाई से खाते में पैसा भेजने की बात की। अभी सीएसपी संचालक भाई कुछ समझ पाता कि हथियारों से लैस अपराधियों ने सीएसपी संचालक के भाई को गोली मार पास रखे हुए 92700 रूपए लेकर फरार हो गए। वहीं बीच बचाव में आए सीएसपी संचालक को भी अपराधियों ने गोली मारी लेकिन वह बाल-बाल बच गए।