बेगूसरायः बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई । घटना शहर के लोहियानगर ओपी के रेलवे ओवरब्रिज की है। दोनों युवक की पहचान आनंदपुर गांव के अजीत कुमार और सनी कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रहे थे।
बताया जाता है कि अजीत कुमार और सनी कुमार पिकअप चलाने का काम करते था और दोनों अच्छे दोस्त थे। शुक्रवार सुबह दोनों बुलेट से घर जा रहे थे तभी लोहियानगर ओपी के रेलवे ओभरब्रीज पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास कर रही हैं।
लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग प्रशासन से बड़ी गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कर रहे थे। सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध जता रहे लोगों ने बताया कि इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं। जिस पर रोक लगनी चाहिए। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन के मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की।