बेटी की शादी जमा किए थे जेवर, घर में घुसे चोरों ने कर ली चोरी, 100 मीटर की दूरी पर है थाना

PR Desk
By PR Desk

मनोहर

बेगूसरायः जिले के बखरी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक इस कदर हैं कि चोर अब थाना के सामने सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक घर से नगदी, जेवरात समेत करीब तीन लाख के समानों की चोरी कर ली।

बताया जाता है कि पीड़ित चितरंजन पोद्दार का पूरा परिवार गहरी नींद में सोए हुआ था तभी चोर घर मे घुस बारी बारी से दरवाजा बंद कर समानों की चोरी करता गया। पीड़ित अपनी बेटी की शादी के दो भारी सोना का जेवर, चालीस भर चांदी और पैंसठ हजार नगद, घर में रखा जिसे चोरों ने गोदरेज तोड़ कर चुरा लिया। इतना ही नहीं चोरों ने कई बक्से को घर के पीछे वाले खेत में ले जाकर जरूरी कागजात,कपड़े,जिरोक्स मसीन, फेंक दिया और कीमती समान चुरा लिया।

थाना के पास हुई इस घटना के बाद भी पुलिस काफी देर बाद छानबीन करने पहुंची जो पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। पीड़ित ने थाने में आवेदन देते हुए तीन स्मार्टफोन, एक जिरोक्स प्रिंटर,दो भड़ी सोना,चालीस भड़ी चांदी, पैसठ हजार नगद समेत अन्य जरूरी समान चोरी करने की बात कही है।

Share This Article