बेरहमी की हद, पेड़ से लटकी मिली पांच दिन पहले लापता युवक की लाश, आंखें भी फोड़ी, एसिड से जलाने की कोशिश

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

मुजफ्फरपुरः जिले के सकरा थाना के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआडीह गांव से पांच दिन पहले गायब हुए युवक बुधवार को उसका शव पास के गांव शाहपुर जुनैद में मक्के की खेत के पास एक पेड़ से लटका मिला। हत्यारों ने बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को एसिड या किसी रसायन से जला दिया गया है। साथ ही उसकी आंखें फोड़ दी गई थी और शरीर पर काफी जख्म थे।

मृतक की पहचान बेरुआडीह गांव के सुकन पासवान के पुत्र विकास कुमार (22) के रूप में हुई। वह गांव में मजदूरी करता था। विकास पांच दिन पहले शौच के लिए घर से सुबह में नून नदी किनारे गया था जिसके बाद वह नहीं लौटा। सुबह खेत में गए किसान ने शव देख शोर मचाया। इसके बाद काफी संख्या में लोग जुट गए।

युवक के पिता व भाई बिट्टू कुमार ने विकास की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। युवक के गायब होने के बाद मां रामदुलारी देवी 23 जून को बरियारपुर ओपी में सनहा दर्ज करायी थी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। बरियारपुर ओपी प्रभारी लाल किशोर गुप्ता ने बताया कि गायब युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। एसिड से शव को जला दिया गया है। माना जा रहा है कि हत्या तीन चार दिन पहले हुई है। पुलिस प्रेम प्रसंग और युवक से गांव में दुश्मनी समेत कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है      
पांच हजार की मांगी गई थी फिरौती  
मृत युवक के भाई ने बताया कि एक युवक ने उसके व्हाट्सऐप पर बताया था कि विकास उसके पास है। इसके बाद उक्त नंबर पर कॉल की गई तो कहा कि विकास कुमार उसके सामने खड़ा है। पांच हजार रुपये भेजने पर उसे छोड़ने की बात कही। परिजनों का आरोप है कि इसका रिकॉडिंग बरियारपुर ओपी को भी दी गई थी लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया।
       
मिल रही थी धमकी
विकास कुमार गांव में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार को आर्थिक मदद करता था। टोला में एक विवाहिता की मौत हो गई थी। उस वक्त उसने ससुराल वालों की काफी मदद की थी। इसको लेकर विवाहिता के मायके वाले उसे हत्या की धमकी दे रहे थे। बताया कि लाश उसी मायके वालों के गांव में मिली है।
 

TAGGED:
Share This Article