बोकारो में कोरोना से 80 साल के वृद्धा की मौत, अस्पताल को किया गया सील

Sanjeev Shrivastava

बोकारोः कोरोना से एक 80 साल के वृद्ध महिला की मौत हो गई। बीमारी से ग्रसित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल महिला की मौत के बाद प्रशासन ने पूरे अस्पताल को सील कर दिया है। साथ ही अस्पताल के सभी स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया गया है औप उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह महिला धनबाद की रहने वाली है और कुछ दिन पहले ही बुखार के चलते भर्ती हुई थी जब बुखार नहीं उतरने लगा तो मरीज का कोविड-19 जांच प्राइवेट में कराया गया जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट किया गया था आज उसकी मौत कोरोना से होने के बाद पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया। साथी ही अस्पताल के सभी कर्मचारी को किया गया कोरोंटन। सैंपल जांच के लिए भेजा गया।

Share This Article