बड़ी खबर: पटना AIIMS के बिल्डिंग से कूदकर कोरोना मरीज ने दी जान

Sanjeev Shrivastava

सुधीर

फुलवारी शरीफ़ : बिहार में बेकाबू कोरोना की रफ़्तार के बीच बड़ी खबर पटना एम्स से निकल कर सामने आ रही है. जहां कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों में खौफ का माहौल बढ़ता जा रहा है. एक एके बाद एक लोग सुसाइड कर रहे है. ताज़ा मामला पटना के एम्स से है जहां एक मरीज ने अस्पताल के बिल्डिंग से कूद कर सुसाइड कर लिया है. बता दें फुलवारी शरीफ थानेदार रफीकुर रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक मरीज ने अस्पताल से कूद कर सुसाइड कर लिया है.

दरअसल मृतक युवक की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है. युवक की लाश एम्स के बेसमेंट में पड़ा देख एम्स परिसर में हड़कंप मच गया. मृतक युवक की पहचान बिहटा के मोहम्मदपुर निवासी राजेश कुमार के बेटे रोहित कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक कोरोना संक्रमित था जिसका इलाज पटना के एम्स में चल रहा था.


घटना की सुचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस एम्स परिसर में पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन करने में जुट गई.


Share This Article