भभुआ एमएसआईटी स्कूल के पास मैरेज हॉल से भूलकर भटक रहे चार साल के बच्चे को पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया।

Patna Desk

 

कैमूर पुलिस ने बुधवार को जिले में एक सराहनीय काम करते हुए एक बार फिर लोगों के दिल में जगह बना ली है। दरअसल पुलिस ने कैमूर जिले के भभुआ शहर के एमएसआईटी स्कूल के पास मैरेज हॉल से भूलकर इधर उधर भटक रहे चार साल के बच्चे को पुलिस ने उसके परिजनों तक पहुंचाय। बताया जाता है कि एक मार्च बुधवार को भभुआ शहर के एमएसआईटी स्कूल भभुआ के पास एक चार साल का बच्चा रोते हुए अवस्था में एक औरत को मिली।

उस औरत ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी दी। कुछ ही मिनटों में ईआरभी-2 डायल-़़112 भभुआ की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं त्वरित कार्रवाइ कर बच्चे के बारे में जानकारी हासिल की। जांचोपरांत पता च ला कि यह बच्चा दयाशंकर साह के पुत्र किसन कुमार है जो ग्राम देवरजीकला का रहनेवाले है। ये राजेंद्र सरोवर मैरेल हॉल से भूलकर इधर उधर भटक रहे थे। तत्पश्चात 112 नंबर डायल भभुआ की टीम के द्वारा बच्चे को उचित पहचानोंपरांत इनकी मां को सुपूर्द कर दिया गया।

Share This Article