भागलपुर के एडवांस चिंदी चोर: पुलिसकर्मी बनकर पहुंचे लुटेरे, कुछ नहीं मिला तो बकरे चुराकर ले गए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर खरीक थाना क्षेत्र एनएच 31 अम्बो गाँव में मंगलवार रात दो ढाई बजे के करीब आधा दर्जन अपराधियों ने चोरी के नए तरकीब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। काले रंग की स्कॉर्पियो पर सूटबूट पहने, फोर सेल का बड़े बड़े टोर्च के साथ पहुँचे आधा दर्जन अपराधकर्मियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर शराब के लिए छापेमारी करने की बात कहकर अंभो गाँव के आधा दर्जन लोगों के घर मे घुसकर लूटपाट का प्रयास किया।

आधी रात को अधिकांश लोग सोए हुए थे। जिस कारण कुछ लोग ही आहत सुनकर जगे। इधर एनएच 31 के बगल में ही फूंस के घर मे दो तीन अपराधी गेट तोड़कर घुस गए और वहीं सोए हुए दिलीप सिंह के सामने ही उसका खस्सी ( बकरा ) उठाकर स्कॉर्पियो पर रखने लगे। आहट सुनकर दिलीप जगा तो खस्सी को लेकर जाते अपराधी को रोकने का प्रयास किया, जिसपर पुलिसकर्मी होने और छापेमारी की बात कहकर अपराधी ने दिलीप के साथ मारपीट कर तीन बकरे को स्कॉर्पियो पर रखकर चौथे को लेकर जाने लगा। जिसके बाद दिलीप ने शोर मचाना शुरू किया।

शोर सुनकर ग्रामीन जबतक वहां पहुंचे तबतक सभी अपराधी स्कॉर्पियो पर तीन खस्सी को लेकर खरीक चौक की ओर भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो ग्रामीण सड़क से गाँव मे प्रवेश किया था और कांड को अंजाम देने के बाद सीधा एनएच 31 से खरीक की ओर फरार हो गए। मामले को लेकर पीड़ित दिलीप सिंह ने खरीक थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ग्रामीण दरेश सिंह ने बताया कि तीनो बकरे का कीमत एक लाख के करीब बताया है।

खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। स्कॉर्पियो का पता किया जा रहा है। आसपास के जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है, जल्द ही कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट-शयामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article