NEWSPR डेस्क। भागलपुर में एनसीसी 1979 से कार्य कर रही है। उनको कार्य करते लगभग 43 साल हो गए। एनसीसी के तहत भागलपुर मे करीब 18 विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अनुशासन व शिष्टाचार का पाठ एनसीसी पढ़ाते आ रही है। अब इस पर ग्रहण लगते दिख रहा है। बता दें कि एनसीसी का जहां कार्यालय चला करता है, वहां के मकान मालिक ने 1 मार्च को मकान खाली कर देने का आदेश जारी किया है।
एनसीसी के सभी पदाधिकारियों कैडेट्स इसे लेकर काफी चिंतिक हैं। एनसीसी बिहार बटालियन के पदाधिकारियों ने कहा कि हमलोगों ने कला संस्कृति युवा विभाग को इसके लिए पत्र भी लिखा। भागलपुर के जिलाधिकारी एवं कमिश्नर को भी पत्र दिया गया लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हो पाया है। सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है।
अब सवाल यह उठता है कि अगर एनसीसी यहां से चली जाती है तो सर्टिफिकेट कोर्स ए बी सी से बच्चों को जो लाभ मिल पाता था। वह कैसे मिलेगा, क्यों इस पर प्रशासन विशेष पहल नहीं कर रही है। प्रेस वार्ता में सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले ने जिलाधिकारी व कमिश्नर से एनसीसी के कार्यालय के लिए जगह मुहैया कराने पर जोर दिया।
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर