भागलपुर में पहली बार होने जा रहा है बिहार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 19 जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी लेंगे हिस्सा।
भागलपुर के उर्दू बाजार स्थित राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी में शहर में पहली बार बिहार पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 19 जिले के एक सौ प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। वही कार्यक्रम की शुरुआत महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल सहित शहर के कई गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर एथलीट संघ के अध्यक्ष एसजेड हसन ने बताया कि खेलकूद में कहीं से भी कोई राजनीति नहीं होती है और हर एक वर्ग के लोग इस खेल से जुड़े।
जिससे बिहार ही नहीं देश सहित विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीम या घर में भी इसकी व्यवस्था कर अगर लोग प्रैक्टिस करें तो इसमें आने वाले समय में खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर सकते हैं। वही एक दिवसीय प्रतियोगिता के बाद आज शाम में ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए हैं और प्रतियोगिता का लुफ्त उठा रहे हैं।
Comments are closed.