सीवान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बेकाबू मिनी पार्सल ट्रक दीवार तोड़ते हुए एक घर में घुस गई । हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि महिला के पति, बेटा सहित 4 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब ट्रक घर में घुसा तो जोरदार आवाज हुआ। आवाज सुनकर वे लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक ट्रक घर में घुसा हुआ है। चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से महिला के शव को निकाला गया।
लोगों ने बताया कि डाक पार्सल की मिनी ट्रक पटना की तरफ जा रही थी. उसी क्रम में यह हादसा हुआ है. हालांकि इस हादसे में पार्सल ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।