डीएन मौआर
औरंगाबादः जिले में बढ़ती कोरोना के ग्राफ को देखते हुए आज मदनपुर थाना तथा पीएससी सहित पूरे मदनपुर बाजार में जिला पार्षद सह राजद के जिला प्रवक्ता शंकर यादवेन्दु के द्वारा सेनेटाइज करने की कार्य किया गया।
वहीं जब इस बिन्दु पर उससे बात किया गया तो उसने बताया कि जिस तरह कोरोना लगातार अपना पैर पसरते जा रहा है। इसको लेकर यह कार्य बहुत आवश्यक हो गया है आज इसी के सहारे लोगो को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा उसने यह भी बताया कि आज जन मानस को बचाना बुद्धजीबियो के लिये एक बहुत बड़ी जिमेवारी है। जिससे समाज को बचाया जा सके अपने देश को बचाया जा सके। उसने अपने जिला वासियो से घर मे ही रहने का अपील किया है तथा सरकार के द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देश का भी अनुसार करने की बात कही है।